794
edits
Changes
no edit summary
====पत्थर और लकड़ी की चिप्पियों के जरिए जल रिसाव====
[[Image:WoodChipInfiltrationWell.jpg|thumb|right|200px|पत्थर और लकड़ी के फट्टों से बने रिसन-इन्फिल्ट्रेशन कुंए- मिट्टी उलटी नहीं गई है. और तरीकों के लिए देखें [[Infiltration wells Factsheet]].]]
कुंए में जल रिसाव तय करने के लिए चुनी गई जगह पर करीब एक से डेढ़ मीटर व्यास वाला और तकरीबन एक मीटर गहरा गड्ढा खोदा जाना चाहिए. अगर कुंए का निर्माण बलुआ अथवा बालू मिश्रित जमीन में पत्थर से किया गया है तो खोदे गए गड्ढे को जियोटेक्सटाइल झिल्ली से ढका जा सकता है. यह झिल्ली पत्थर का जमाव रोकती है और यह चिपकाने वाले टेप की मदद से यह उस जगह पर चिपकी होती है जहां नाली इसे समकोण पर काटती है. कुंए का काम पूरा हो जाने के बाद अगर मिट्टी को ऊपर लाना होता है तो इस झिल्ली को मिट्टी की सतह से करीब 30 सेंटीमीटर नीचे काटा जाता है. यदि ऐसा नहीं किया गया तो झिल्ली मिट्टी की सतह के ऊपर तक आ सकती है. यह बात ध्यान देने वाली है कि लकड़ी की चिप्पी वाले कुंओं में ऐसी झिल्ली का प्रयोग नहीं किया जाता है.