Changes

Jump to: navigation, search
no edit summary
अक्सर, ग्रामीण इलाके में, स्रोत-धारे के पास केंद्रीय वाटर फिल्टर लगाया जाता है, जहां से पानी कई घरों तक पहुंचाया जाता है. अमूमन ऐसी जगह असुरक्षित होती है, घंटों उसे कोई देखने वाला नहीं होता है और पेयजल के इस स्रोत में कई दफा सूअर भी लेटते दिख जाते हैं. अक्सर, धारे-चश्मे का बहाव कम होता है और उसे पाइप के जरिये वितरित करना मुश्किल साबित होने लगता है. ऐसी जगहों में, बुद्धिमानी की बात यही होती है कि धारे-चश्मे के कुएं की सुरक्षा की जाये और मैनुअल पंप स्थापित किया जाये. यह पानी को साफ रखता है, और जलापूर्ति को बढ़ा सकता है. एक बार धारे-चश्मे का संरक्षण कर लिया जाये तो पानी को पाइप में बहाना (अगर बहाव बड़ी हो) और नल लगाना आसान हो जाता है. अगर मुमकिन हो तो गुरुत्वाकर्षण का इस्तेमाल करके बहाव को गति दी जा सकती है, और समुदाय के करीब पहुंचाया जा सकता है.
===Suitable Conditionsअनुकूल स्थितियां===The system is suitable for water sources at small springsयह सिस्टम छोटे धारे-चश्मे के पास स्थित जल स्रोत के लिए अनुकूल होता है. It can be adapted depending on the flow rate and size of the filterयह बहाव की दर, the amount of water demandedफिल्टर के आकार, and other conditionsजल की मांग और अन्य परिस्थितियों के आधार पर लागू किया जा सकता है.
'''So it follows thatअतः इस हिसाब से :'''If water from a spring can be protected and collected without a spring box; if no sedimentation is needed because the water carries only a low level of suspended solids; if no storage is needed because the water flows at a rate sufficient to meet the peak demand... then no spring box is requiredअगर किसी धारे-चश्मे से पानी बिना स्प्रिंग बॉक्स की मदद के जमा और संरक्षित किया जा सके, अगर गाद जमा न होता हो और पानी सिर्फ कम मात्रा में ठोस अपशिष्ट ही लाता हो, अगर सर्वाधिक मांग वाली अवधि में भी पानी का बहाव समुचित हो, तो स्प्रिंग बॉक्स की कोई जरूरत नहीं है.
====Contamination checkप्रदूषण जांच और नियंत्रण====To know if a spring is safeयह जानने के लिए कि क्या झरना सुरक्षित है, find the true source of the spring – where it comes out of the ground – and ask these questionsधारे-चश्मे के असली स्रोत का पता लगाना चाहिये- कहां से यह धरती पर आता है- और इसके लिए तीन सवालों का जवाब तलाशना चाहिये * Is there a stream or other surface water that goes underground above the spring? If so, what appears to be a spring may in fact be surface water that flows a short distance underground. In this case, it will likely be contaminated or may flow only during the rainy season. * Are there large openings in the rock above the spring? If so, check the water in the spring after a heavy rain. If it appears very cloudy or muddy, contamination from surface runoff is likely. * Is there a possibility of contamination from human or animal wastes near or just above the source of the spring? This could include pastures for livestock, pit toilets, septic tanks, or other human activity. * Is the soil very loose or sandy within 15 metres of the spring? This could allow contaminated surface runoff to enter the groundwater.
* क्या धारे-चश्मे की सतह से ऊपर कोई धारा या भूजल जमीन के नीचे चला जा रहा है? अगर ऐसा है, तो झरना वही सतही जल है जो पास में कहीं जमीन के अंदर चला गया है. इस परिस्थिति में यह प्रदूषित हो सकता है या सिर्फ बारिश के दिनों में ही बह सकता है.
* क्या धारे-चश्मे के ऊपर वाले चट्टान में काफी खुली जगह है? अगर हां तो भारी बारिश के बाद धारे-चश्मे के पानी की जांच करना चाहिये. अगर यह बहुत गंदा या मटमैला लग रहा है तो इसका मतलब यह है कि यह धरातल से प्रदूषित हो रहा है.
* क्या धारे-चश्मे के स्रोत से ऊपर इसके मानवीय या पशु के मल से प्रदूषित होने की आशंका है? इसमें पालतू पशुओं का चारा, गड्ढे वाला शौचालय, सैप्टिक टंकी और दूसरी मानवीय गतिविधियां भी हो सकती हैं.
* क्या धारे-चश्मे के 15 मीटर के दायरे में मिट्टी काफी भुरभुरी है? यह भूजल को भी प्रदूषित कर सकता है.
{| border="1" cellpadding="5" cellspacing="0" align="none"
794
edits

Navigation menu