Changes

Jump to: navigation, search
no edit summary
वाश कार्यक्रम का फोकस घरेलू जल आपूर्ति और स्वच्छता पर केंद्रित होता है, जो मुख्यतः घरेलू और सामुदायिक स्तर पर ही होता है, यह समेकित जल संसाधन प्रबंधन कार्यक्रमों की तरह खेतों के लिए नहीं होता है. हालांकि वाश कार्यक्रम और भोजन और ऊर्जा से संबंधित दूसरे क्षेत्रों के बीच अधिक संपर्क बढ़ाने की कोशिशें की जा रही हैं. इसने वाश कार्यक्रम को फिर से सोचने के लिए प्रेरित किया है और जलग्रहण के लिए सामुदायिक नजरिये को विकसित करने की दिशा में यह बढ़ रहा है.
पानी की मांग के बढ़ने और इसके पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की वजह से जलग्रहण क्षेत्र में प्रभावी तरीके से जल संग्रह करना बहुत आवश्यक हो गया है. [http://www.bebuffered.com तीन आर (रिचार्ज, रिटेंशन और रि-यूज) का नजरिया] न सिर्फ जल और खाद्य सुरक्षा से संबंधित जलग्रहण क्षेत्र में अधिक जल के प्रबंधन को बढ़ावा देता है, बल्कि साथ ही साथ जलग्रहण क्षेत्र में जल संकट झेल रहे समुदायों की भी मदद करता है. हालांकि स्थानीय योजना और इसे लागू करने के मामले में तीन आर नजरिया अभी तक चुनौतीपूर्ण है.
'''आवश्यकता और सीमाएं'''<br>
===जलग्रहण आकलन उपकरण===
[http://www.practica.org/ प्रैक्टीसिया प्रैक्टीका फाउंडेशन] और [http://www.wetlands.org/ वेटलैंड इंटरनेशनल], के साथ [http://www.rainfoundation.org/ रेन], एक जलग्रहण आकलन उपकरण विकसित करने जा रही है कि जो वाश परियोजना को क्षेत्रीय केंद्रित नजरिये( तकनीक संचालित नजरिये के बदले) से विकसित करने जा रही है. कई जलग्रहण आकलन उपकरण मौजूद हैं, लेकिन ये आरडब्लूएच परियोजनाओं के लघु स्तरीय योजनाओं के संदर्भ में काफी जटिल हैं. यह जलग्रहण आकलन उपकरण रेन के आरडब्लूएच निर्णय सहयोग उपकरण( अल्प विकसित) और दूसरे मौजूद जलग्रहण आकलन उपकरण पर आधारित है.
'''आवश्यकता और सीमाएं'''<br>
===तीन आर के फील्ड अनुभव===
निम्न परियोजनाएं रिचार्ज, रिटेंसन रिटेंशन और रियूज पर आधारित तीन आर वाली हैं.
<br>
{|style="border: 2px solid #e0e0e0; width: 60%; text-align: justify; background-color: #e9f5fd;" cellpadding="2"
794
edits

Navigation menu