Changes

no edit summary
इनको सिंचाई नहर का नाम नहीं दिया जा सकता है. बल्कि इनका इस्तेमाल बहते पानी को एकत्रित करने और उसकी गति को कम करने के लिए किया जाता है. एकत्रित होने के बाद यह पानी मिट्टी में समाहित हो जाता है. छोटे पैमाने पर ऐसी नहरों का इस्तेमाल मैदानी खेतों में भी किया जा सकता है. जो पानी मिट्टी में समाहित होता है उसकी वजह से मिट्टी में नमी आती है जो अंतत: बारिश के बाद फसल उत्पादन में मददगार साबित होती है. इसके अलावा इसका सीधा इस्तेमाल पंप के जरिए सिंचाई या उथले कुओं से पानी निकालने के काम में भी किया जा सकता है.
===Suitable conditionsकिन तरह की परिस्थतियों में यह तकनीक काम में आती है===* Locate trenches in natural runoff areas, but not on slopes over पानी के नैसर्गिक बहाव वाले स्थानों की पहचान करना लेकिन 10%फीसदी से अधिक ढाल पर नहीं.* Soil in vicinity needs to have sufficient infiltration capacity and potential sub-surface storage capacityआसपास की मिट्टी में भरपूर धारण क्षमता होनी चाहिए और साथ ही उप सतह पर पानी भंडारित करने की क्षमता भी होनी चाहिए.* In areas which have very heavy storms it may be dangerous to prevent the water completely from flowing down a slopeजिन इलाकों में तेज तूफान आदि आते हैं वहां पानी का पूरी तरह बहने से रोकना मुश्किल हो सकता है. Build waterways or drains at a slight angle (1⁄2 degree - 1 degree) so that excess water is safely channeled awayइससे बचने के लिए आधे से एक डिग्री के कोण वाली नालियां या जलमार्ग बनाए जाने चाहिए ताकि अतिरिक्त पानी को सफलतापूर्वक दूसरी नहरों में ले जाया जा सके.
- Expensive cost of implementation where mechanical excavating machinery is used <br>
|}
 
===Resilience to changes in the environment===
794
edits