वाटर पोर्टल / वर्षाजल सचंयन / तीन आर (रिचार्ज, रिटेंशन और रियूज)

From Akvopedia
Revision as of 03:13, 5 January 2019 by Winona (talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
English Français Español भारत മലയാളം தமிழ் Swahili 한국어 中國 Indonesia Japanese
जल उपयोग मास्टर प्लान( डब्लूयूएमपी) दस्तावेज. फोटो : सिल्विया वोजर.

तीन आर के समर्थन में ये तीन महत्वपूर्ण तर्क हैं:

1. पर्यावरण परिवर्तन के साथ तालमेल
बारिश के पैटर्न में बदलाव की वजह से लोगों की आजीविका और उनकी माली हालत पर असर पड़ता है. ऐसी परिस्थिति में जल संग्रह पर्यावरण परिवर्तन के साथ तालमेल बिठाने में एक महत्वपूर्ण कारक साबित होता है. यह पानी की उपलब्धता और उसकी मांग के बीच समय की खाई को भी पाटता है. भूमिगत जल, सतही जल और संग्रहण तंत्र में जल के अधिक होने पर इसका इस्तेमाल करने के कई लाभ हैं. इस तंत्रों के जरिये लोगों को पेयजल, पशुओं के पीने के लिए पानी, सिंचाई के लिए और दूसरे मकसद के लिए पानी उपलब्ध कराया जा सकता है. पानी तक पहुंच भी पर्यावरण और वृहत पारिस्थितिकी तंत्र को लाभ पहुंचाती है. पानी का संग्रह करते हुए हम जरूरत के वक्त में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. जल चक्र में पुनर्नवीकरण
जल प्रबंधन को अक्सर जल संसाधन के आवंटन, उपलब्धता और क्षमता वृद्धि तक ही सीमित कर दिया जाता है. ऐसे में अक्सर अधिक जल के उपयोग, जल नवीकरण और अधिक जल का दुबारा उपयोग जैसे उपाय पीछे रह जाते हैं. तीन आर जल संसाधनों की मात्रा और गुणवत्ता में स्थायी तौर पर वृद्धि मुमकिन है. जरूरत से अधिक उपलब्ध जल के इस्तेमाल और दुबारा इस्तेमाल से जल की क्षमता में वृद्धि होती है, क्योंकि यह इस्तेमाल और दुबारा इस्तेमाल के जरिये जल से संबंधित विवादों का समाधान भी कर देता है.

3. हरित जल प्रबंधन
भूमिगत स्रोतों में जल की अधिक मात्रा से मिट्टी की नमी बरकरार रहती है और भूमिगत स्रोतों में जल की उपलब्धता तो बढ़ती ही है. इस तरह यह हरित जल प्रबंधन की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान होता है. हरित जल प्रबंधन एक ऐसा प्रबंधन है जो संवर्धित जुताई, गुड़ाई, भौतिक-रासायनिक और जैविक प्रक्रियाओं पर आधारित है. मिट्टी में जल की उपलब्धता बढ़ाते हुए, तीन आर हरित जल प्रबंधन में इस तरह योगदान देता है कि इससे पारिस्थितिकी तंत्र और कृषि उत्पादन दोनों में सकारात्मक बदलाव आये.

तीन आर योजना उपकरण

वाश कार्यक्रम का फोकस घरेलू जल आपूर्ति और स्वच्छता पर केंद्रित होता है, जो मुख्यतः घरेलू और सामुदायिक स्तर पर ही होता है, यह समेकित जल संसाधन प्रबंधन कार्यक्रमों की तरह खेतों के लिए नहीं होता है. हालांकि वाश कार्यक्रम और भोजन और ऊर्जा से संबंधित दूसरे क्षेत्रों के बीच अधिक संपर्क बढ़ाने की कोशिशें की जा रही हैं. इसने वाश कार्यक्रम को फिर से सोचने के लिए प्रेरित किया है और जलग्रहण के लिए सामुदायिक नजरिये को विकसित करने की दिशा में यह बढ़ रहा है.

पानी की मांग के बढ़ने और इसके पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की वजह से जलग्रहण क्षेत्र में प्रभावी तरीके से जल संग्रह करना बहुत आवश्यक हो गया है. तीन आर ( रिचार्ज, रिटेंशन और रि-यूज ) का नजरिया न सिर्फ जल और खाद्य सुरक्षा से संबंधित जलग्रहण क्षेत्र में अधिक जल के प्रबंधन को बढ़ावा देता है, बल्कि साथ ही साथ जलग्रहण क्षेत्र में जल संकट झेल रहे समुदायों की भी मदद करता है. हालांकि स्थानीय योजना और इसे लागू करने के मामले में तीन आर नजरिया अभी तक चुनौतीपूर्ण है.

आवश्यकता और सीमाएं
इथियोपिया और नेपाल में योजना का यह उपकरण तीन आर संकाय पर केंद्रित है. हालांकि लक्ष्य ऐसे योजना उपकरण तैयार करने का भी है जो विविध परिस्थितियों में लागू हो सके. क्योकि यह मुमकिन नहीं है कि एक ही उपकरण को इथियोपिया, नेपाल या किसी और मुल्क में बिना किसी बदलाव के लागू किया जा सके. यह योजना उपकरण मुख्यतः जल प्रबंधन और स्थानीय नियोजन के क्षेत्र में सक्रिय गैर-सरकारी और सरकारी कर्ताओं के लिए है.

विवरण और नतीजे
2012 में नेपाल में, रेन और अकासिया वाटर ने तीन आर विधि को विकसित करने की शुरुआत की. इसने क्रियान्वयन करने वाली संस्थाओं को अपने परियोजना निर्माण में तीन आर को शामिल करने में मदद की. भौतिक और सामाजिक पर्यावरण के मद्देनजर यह प्रक्रिया क्षेत्र में चुनौतियों और मौकों को सक्षम बनाती है. मेटामेटा और रेन ने 2012 में इथियोपिया में मौजूदा प्राकृतिक संसाधनों से सबंधित तीन आर के मसले पर स्थानीय सरकार की क्षमतावृद्धि में मदद की. दोनों परियोजनाओं ने बताया है कि जल प्रबंधन परियोजनाओं में तीन आर जैसे योजना उपकरणों की अत्यधिक आवश्यकता है. लेकिन गैर-सरकारी और सरकारी संस्थानों की योजना प्रक्रिया में ज्ञान, क्षमता और प्रतिबद्धता के संदर्भ में बदलाव की जरूरत है.

इन जरूरतों को देखते हुए, रेन और इसकी सहयोगी संस्थाओं ने तीन आर कंसोर्टियम के तहत तीन आर योजना उपकरण और व्यावहारिक प्रशिक्षण मोड्यूल विकसित किया है :

  • नेपाल में रेन ने हेल्वेटास स्विस इंट. नेपाल के साथ काम करते हुए अपने डब्लूयूएमपी योजना उपकरण के लिए इससे मिलता जुलता तीन आर मोड्यूल विकसित किया है,
  • इथियोपिया में, रेन और मेटामेटा तीन आर योजना और क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण मोड्यूल विकसित कर रही है.

जलग्रहण आकलन उपकरण

प्रैक्टीका फाउंडेशन और वेटलैंड इंटरनेशनल, के साथ रेन, एक जलग्रहण आकलन उपकरण विकसित करने जा रही है कि जो वाश परियोजना को क्षेत्रीय केंद्रित नजरिये( तकनीक संचालित नजरिये के बदले) से विकसित करने जा रही है. कई जलग्रहण आकलन उपकरण मौजूद हैं, लेकिन ये आरडब्लूएच परियोजनाओं के लघु स्तरीय योजनाओं के संदर्भ में काफी जटिल हैं. यह जलग्रहण आकलन उपकरण रेन के आरडब्लूएच निर्णय सहयोग उपकरण( अल्प विकसित) और दूसरे मौजूद जलग्रहण आकलन उपकरण पर आधारित है.

आवश्यकता और सीमाएं
यह उपकरण छोटे स्तर के ऐसे जलग्रहण क्षेत्रों के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जहां जल संकट की स्थितियां हों. यह उपकरण मुख्यतः विकासशील मुल्कों के निर्णयकर्ताओं और लागू कराने वालों के लिए वाश कार्यक्रम के तहत विकसित किया गया है.

विवरण और नतीजे
जलग्रहण आकलन उपकरण वाश हस्तक्षेप के शुरुआती चरण की योजनाओं में मदद करता है, इसे अकाउंट संभावनाओं तक ले जाता है और परियोजना क्षेत्र या जलग्रहण में खतरे की संभावना को कम करता है. यह पर्यावरणीय स्थायित्व नजरिये पर केंद्रित होता है और वाश कार्यक्रमों में सूचनात्मक निर्णय प्रक्रिया में मददगार होता है.

आरडब्लूएच निर्णय सहायता उपकरण

2010 में, रेन ने विकी पर एक ऑनलाइन आरडब्लूएच निर्णय सहायता उपकरण विकसित किया. इस परियोजना का लक्ष्य एक योजना एवं निर्णय उपकरण विकसित करना था जो जल प्रबंधन कार्यक्रमों में आरडब्लूएच के क्रियान्वयन, समापन और अनुकूलन के लिए निर्देशित करता है. यह चौदह चरणों वाला है, जो उपयोगकर्ताओं को वाटर हारवेस्टिंग के विभिन्न मसले पर मदद करता है.

इस उपकरण के साथ एक लाइब्रेरी संलग्न है जिसमें वाटर हारवेस्टिंग से संबंधित अतिरिक्त सूचनाएं संग्रहित हैं, जैसे जल गुणवत्ता, साथ ही इसमें वाटर हारवेस्टिंग से संबंधित अच्छे उदाहरणों का भी संकलन है. अंतिम रिपोर्ट में और अधिक सूचनाएं संकलित होंगी.

विवरण और नतीजे
इस उपकरण को इस वजह से ऑनलाइन नहीं किया गया, क्योंकि यह काफी जटिल है (14 चरणों वाली) और इस तरह यह उपयोगकर्ता के लिए मित्रवत नहीं है. रेन अब इस उपकरण को और विकसित कर रहा है ताकि यह उपयोगकर्ताओं के लिए मित्रवत हो सके. यह उपकरण आने वाला है.

तीन आर के फील्ड अनुभव

निम्न परियोजनाएं रिचार्ज, रिटेंशन और रियूज पर आधारित तीन आर वाली हैं.

Akvorsr logo lite.png
आरएसआर प्रोजेक्ट 394
डीडब्ल्यूए के प्रभाव वाले क्षेत्र में तीन आर को लागू करना
आरएसआर प्रोजेक्ट 427
पानी की नियमित पहुँच को बढ़ाना
आरएसआर प्रोजेक्ट 572
डीडब्ल्यूए के प्रभाव वाले क्षेत्र में तीन आर को लागू करना


दस्तावेज, वीडियो और लिंक