वाटर पोर्टल / वर्षाजल संचयन / सैमसैम रेनवाटर हार्वेस्टिंग टूल

From Akvopedia
< वाटर पोर्टल / वर्षाजल संचयन
Revision as of 22:25, 22 May 2017 by Winona (talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
English Français Español भारत മലയാളം Swahili 한국어 中國 Indonesia Japanese Russian
Samsam banner.jpg

सैमसैमवाटर वर्षाजल संचयन उपकरण में आपका स्वागत है.

वर्षाजल संचयन बारिश के मौसम में पानी जमा करने का एक आसान तरीका है और फिर उसे जमा कर सुखाड़ के मौसम में इस्तेमाल किया जाता है. इस उपकरण को इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने वर्षाजल संचयन तालाब का आकार निर्धारित कर सकते हैं. यह उपकरण आपको चार चरणों के जरिये आपकी खास स्थिति के लिए सही वर्षाजल संचयन तंत्र की पहचान करने में मदद करता है.

  1. नक्शे में एक स्थान का चयन करें, जहां आपकी परियोजना स्थित है.
  2. अपनी छत का आकार बतायें और छत बनाने में किस प्रकार की सामग्री या मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है वह चुनें.
  3. बतायें, रोजाना कितने पानी (लीटर) का आप उपयोग करते हैं.
  4. नतीजे समाने हैं ! ये बताते हैं : संक्षेपण, स्थान, बारिश की मात्रा, जल उपलब्धता, पानी की मांग, भंडारण की आवश्यकता, सूखे और बारिश वाले साल, और आंकड़ों का स्रोत.


चलो शुरू करें!

सैमसैम रेनवाटर हार्वेस्टिंग टूल




आवश्यकताएं और सीमाएं

  • वैश्विक डाटाबेस से बारिश के आंकड़ों के लिए इंटरनेट कनेक्टिविटी की जरूरत होगी. दुर्भाग्यवश ये आंकड़े काफी बड़े हैं इन्हें इंस्टॉल करने के लिहाज से, इसलिए इंटरनेट कनेक्टिविटी आवश्यक है.
  • कुछ उपयोगकर्ताओं के साथ यह परेशानी होती है कि वे जैसे ही एक लोकेशन चुनते हैं तो पहले स्टेप के बाद वे दूसरे स्टेप तक नहीं पहुंच पाते हैं. सैमसैम वाटर के साथ भी यह एक बार होता है, लेकिन यह उसमें दुबारा नहीं होता. हम पता लगाने की कोशिश करेंगे कि ऐसा क्यों होता है. कृपया दूसरे लोकेशन पर क्लिक करें (पास में किसी जगह) और नेक्स्ट क्लिक करें, अब समाधान हो जायेगा. हमें बतायें कि क्या यह काम कर रहा है! संडर हास डे : sanderdehaas@ samsamwater.com
  • नतीजों के साझा करने के संबंध में : आप क्या साझा करना पसंद करेंगे और किस तरीके से? हम वह करने की कोशिश करेंगे.
  • नतीजों को सेव करने के संबंध में : उपकरण के इंटरनेट वर्जन में आप यूआरएल का इस्तेमाल सेव और शेयर करने के लिए कर सकते हैं. उदाहरण के लिएः [1].



एक टैंक में प्रतिवर्ष जलस्तर के परिणाम का नमूना


वर्षाजल संचयन उपकरण का एक एंड्रायड एप भी उपलब्ध है.

संदर्भ साभार

Samsam logo color.png

सैमसैम वाटर