Changes

no edit summary
'''लघु पनबिजली''' सामान्य पनबिजली से अलग होती है क्योंकि यह नदी के बहाव के साथ छेड़छाड़ नहीं करती है. आमतौर पर इसका आकलन 300 किलोवॉट प्रति घंटा तक की क्षमता के आधार पर किया जाता है. लघु विद्युत व्यवस्था में नदियों पर बांध नहीं बनाए जाते लेकिन इसके बजाय नीचे की ओर आ रही नदी की धारा को एक पाइप की मदद से टर्बाइन में गिराया जाता है. इस टर्बाइन से बिजली बनती है जिसे बैटरियों में संरक्षित किया जा सकता है और जरूरतमंद गांवों में ले जाया जाता है.
'''Communities and hydropowerसमुदाय और पनबिजली'''<br>Hydropower installations up to 300 kW of installed capacity are able to provide essential energy services to many rural areas in Africaकिलोवॉट तक की क्षमता के पनबिजली संयंत्र अफ्रीका के कई दूरदराज गांवों को जरूरी बिजली उपलब्ध कराने में सक्षम हैं. इनकी मदद से मक्के की दराई, including mechanical power for services like maize grinding and electricity connections for individual households and small businessesछोटे कारोबारों और घरों को बिजली देने जैसे काम होते हैं. अफ्रीका के अधिकांश ग्रामीण समुदायों के गांवों में ग्रिड आधारित बिजली आने में कई साल का समय लग सकता है. लेकिन इनमें से अधिकांश गांव नदियों के किनारे रहते हैं. For most rural African communities, it could be many years until the grid comes near enough to their towns to be practicalऐसे में उन गांवों की अपनी खुद की बिजली बनाने में मदद की जा सकती है. But most rural Africans also live closer to a river than to the gridइसके लिए खासतौर पर तकनीकी और वित्तीय समर्थन की आवश्यकता होती है. What is needed is greater support for helping communities tap into their local power, especially technical help, financial assistance and guidance in how to operate and maintain the systemतथा उनको यह निर्देशन देना होता है कि इस संयंत्र की देखरेख कैसे की जाए. A microhydro plant, while relatively low cost and low tech, may still strain local resourcesएक लघु पनबिजली संयंत्र अपेक्षाकृत कम लागत और कम तकनीक वाला होता है फिर भी यह स्थानीय संसाधनों पर दबाव डाल सकता है. Although the costs of microhydro are very site specific, communities can help bring down the capital required by inइसकी लागत जगह-kind contributions specifically for the civil works required (diversion weir, intakeजगह पर निर्भर करती है. लेकिन नहर, canal, etc.)इनटेक आदि के निर्माण में भौतिक सहयोग से समुदाय इसकी लागत कम कर सकते है.
===Suitable conditions===
794
edits