Changes

no edit summary
300 किलोवॉट तक की क्षमता के पनबिजली संयंत्र अफ्रीका के कई दूरदराज गांवों को जरूरी बिजली उपलब्ध कराने में सक्षम हैं. इनकी मदद से मक्के की दराई, छोटे कारोबारों और घरों को बिजली देने जैसे काम होते हैं. अफ्रीका के अधिकांश ग्रामीण समुदायों के गांवों में ग्रिड आधारित बिजली आने में कई साल का समय लग सकता है. लेकिन इनमें से अधिकांश गांव नदियों के किनारे रहते हैं. ऐसे में उन गांवों की अपनी खुद की बिजली बनाने में मदद की जा सकती है. इसके लिए खासतौर पर तकनीकी और वित्तीय समर्थन की आवश्यकता होती है. तथा उनको यह निर्देशन देना होता है कि इस संयंत्र की देखरेख कैसे की जाए. एक लघु पनबिजली संयंत्र अपेक्षाकृत कम लागत और कम तकनीक वाला होता है फिर भी यह स्थानीय संसाधनों पर दबाव डाल सकता है. इसकी लागत जगह-जगह पर निर्भर करती है. लेकिन नहर, इनटेक आदि के निर्माण में भौतिक सहयोग से समुदाय इसकी लागत कम कर सकते है.
===Suitable conditionsकिन तरह की परिस्थतियों में यह तकनीक काम में आती है===Unlike traditional power stations that use fossil fuels, micro-hydro generators have practically no effect on the environment. And because they don’t depend on dams to store and direct water, they’re also better for the environment than large-scale hydro-electric stationsपारंपरिक बिजली घरों में जहां जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल होता है वहीं लघु पनबिजली परियोजनाओं का वातावरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। चूंकि ये बांध या जमा पानी के बजाय बहते पानी पर आधारित होते हैं इसलिए बड़े पैमाने पर चलने वाली पनबिजली परियोजनाओं की तुलना में भी खासे बेहतर होते हैं.
In fact, by reducing the need to cut down trees for firewood and increasing farming efficiency, micro-hydro has a positive effect on the local environmentवास्तव में वृक्षों को काटने की जरूरत कम करके तथा खेती को किफायती बनाकर लघु पनबिजली परियोजना स्थानीय वातावरण पर सकारात्मक असर डालती है.
Looking specifically at small hydropower development, the following barriers can be identifiedछोटे स्तर पर देखा जाए तो इनके सामने निम्नलिखित गतिरोध आते हैं:
* '''Policy and regulatory frameworkनीतिगत एवं नियामकीय ढांचा:''': Unclear or non-existent policies and regulations to govern the development of small hydropowerऐसी परियोजनाओं के लिए नीति और नियम या तो हैं ही नहीं या फिर एकदम अस्पष्ट हैं. कुछ देशों में पनबिजली का विकास तो हुआ है लेकिन उनका नियमन नहीं है जबकि अन्य देशों में ये ग्रामीण विद्युतीकरण की प्रक्रिया के आम नियामकीय ढांचे का हिस्सा हैं. In some countries hydropower developments under a certain threshold are not regulated at all, while in other countries it might be part of a broader regulatory framework for rural electrification in generalआम ढांचों में अक्सर पनबिजली आधारित मुद्दों को लेकर समझ का अभाव होता है. Generic frameworks often lack clarity on a number of hydropower-specific issues such as access to water, ownership of water infrastructureइन मुद्दों में पानी, and the related issue associated payments to use this infrastructureबुनियादी ढांचे की समझ और भुगतान से संबंधित मुद्दे होते हैं.
* '''Financingवित्तीय मदद:''': More than other sources of renewable energy, hydropower developments (even small ones) are faced with high up-front costs and low operations and maintenance costs, something most available financing models do not favorनवीकरणीय ऊर्जा के अन्य स्रोतों से इतर पनबिजली की छोटी परियोजनाओं की शुरुआती लागत अधिक आती है जबकि उसकी परिचालन और रखरखाव लागत कम है. आमतौर पर उपलब्ध वित्त पोषण के मॉडल इसकी मदद नहीं करते. Nearly all of the new developments on the continent are relying in one form or the other on donor financingअफ्रीका में ऐसे तमाम मॉडल किसी न किसी तरह दानदाताओं की मदद पर आधारित हैं. Development of alternative financing models, including tapping into alternative funding sources, is needed to facilitate small hydro developmentsवैकल्पिक वित्तपोषण मॉडल के उपाय विकसित करने की आवश्यकता है ताकि इन परियोजनाओं की मदद की जा सके.
* '''Capacity to planपनबिजली परियोजना की योजना, build and operate hydropower plantsनिर्माण और परिचालन क्षमता:''': National and regional knowledge and awareness on the potential of small hydro for rural electrification is missing or very minimalग्रामीण विद्युतीकरण की दिशा में इन छोटी परियोजनाओ की उपयोगिता को लेकर राष्ट्रीय और क्षेत्रीय ज्ञान और जागरूकता लगभग नदारद है. This includes knowledge at politicalइसमें राजनीतिक, government and regulatory entities, as well as knowledge on local production of parts and componentsसरकारी और नियामकीय संस्थाओं का ज्ञान भी शामिल है. इसके अलावा स्थानीय उत्पादन और घटकों को लेकर जानकारी का अभाव तो है ही.
* '''Data on hydro resourcesजल संसाधनों पर आंकड़े:''': Linked to the limited knowledge about the technology is the lack of proper resource data on water availability and flow on which hydro developments can be basedतकनीक को लेकर सीमित ज्ञान, पानी की उपलब्धता को लेकर पर्याप्त आंकड़ों की कमी के बीच उसके बहाव की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए ताकि परियोजना विकसित की जा सके.
===Construction, operations and maintenance===
794
edits