Changes

no edit summary
बहते हुए इनटे का परिचालन एक रखरखाव कर्ता द्वारा किया जाता है. पंप और अंदरूनी पाइप को चलाने के पहले और उसके दौरान जरूर चेक किया जाना चाहिए. किसी भी तरह के बाधा पहुंचाने वाले कचरे को हटा दिया जाना चाहिए और टूटफूट का सुधार कार्य होना चाहिए. बारिश के दिनों में इस बात का ध्यान रखना खासतौर पर जरूरी है. हर रोज केबल चेक की जानी चाहिए कि कहीं लीकेज तो नहीं है. जरूरत पडऩे पर उसे सुधारना चाहिए.केबल या पीपा पुल को पहुंची किसी भी क्षति को तत्काल दूर किया जाना चाहिए. इस काम में कई लोगों की मदद की आवश्यकता होती है. पीपे में लगी सामग्री को हर साल पेंट से रंगना चाहिए. कम से कम स्टील से बने हिस्से को जरूर.
====Potential problemsसंभावित दिक्कतें====— floating objects collide with the floating pontoon;- बहकर आने वाली वस्तुएं बहते पीपों से टकरा सकती हैं.<br>— the pipe connectors between the pontoon and the bank wear out; - किनारे और पीपों को जोडऩे वाले पाइप फट सकते हैं.<br>— the lake or river water may be of poor quality- झील या नदी का पानी खराब गुणवत्ता वाला हो सकता है.
794
edits