Changes

no edit summary
आमतौर पर इस कोहरे की गुणवत्ता बहुत अच्छी होती है लेकिन इसके वायु प्रदूषण, छत की धूल या धातु की शीट पर लगी जंग आदि से प्रभावित होने की आशंका रहती है. अगर इन प्रदूषकों को थामने का उपाय किया जा सका तो यह पानी सीधे-सीधे या थोड़े बहुत उपचार के बाद पीने के लिए या अन्य घरेलू कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
===Suitable conditions उपयुक्त स्थितियां ===Fog collection is most suitable for locations with frequent fog periodsकोहरे या कहें धुंध का संग्रह उन स्थानों पर बहुत उपयुक्त होता है जहां अक्सर कोहरे जैसी स्थितियां बनती हैं. Upland areas where fog is produced by the advection of clouds over the terrain or where clouds are forced to rise over mountains are most suitable, in areas of prevailing winds between पहाड़ी इलाके जहां बादलों के चलते कोहरे की चादर छाई रहती है या जहां बादल पहाड़ों के ऊपर मंडराते रहते हैं. साथ ही अगर वहां हवा का बहवा 3 - से 12 m/s and with no obstructions to wind flow. Fog formed on the ocean surface, or nocturnal radiation fogs in low-lying areas normally lack sufficient liquid water content or sufficient wind speeds for substantial water collection. Examine meteorological records and consult local people about their observationsमीटर प्रति सेकंड के बीच हो और उसे कोई बाधा न हो तो यह और भी अच्छी बात है.
A number of meteorological and geographic considerations are important in choosing a site: predominant wind direction (persistent winds from one direction are ideal)समुद्र की सतह पर उठने वाली धुंध या रात्रिकालीन विकरिण से पैदा होने वाली धुंध में आमतौर पर पर्याप्त पानी नहीं होता. इन जगहों पर हवा की गति भी इतनी नहीं होती कि पानी एकत्रित किया जा सके. मौसम विज्ञान विभाग के रिकॉर्ड और स्थानीय लोग इस बारे में जानकारी दे सकते हैं. ऐसी किसी भी जगह का चयन करते वक्त मौसम संबंधी और भौगोलिक विचार बहुत मायने रखते हैं. उदाहरण के लिए हवा के बहाव की दिशा, clouds forming below the maximum terrain heightएक निश्चित ऊंचाई पर बादलों का बनना, sufficient space for the fog collectors, and no major terrain obstaclesधुंध से पानी एकत्रित करने वालों के लिए पर्याप्त जगह और किसी किस्म की बाधा का न होना आवश्यक है. In the case of coastal cloud decks, the mountain range should be within तटवर्ती इलाकों की बात करें तो वहां तट से 5 or -10 km of the coastकिमी के दायरे में पहाड़ होने चाहिए.
If sufficient water is collected, vegetation or crops can also be planted and sustainedअगर पर्याप्त पानी संग्रहित किया जा सका तो वहां पौधरोपण भी किया जा सकता है और फसल भी बोई जा सकती है. Once vegetation is established, it can sustain itself by catching the fog droplets directlyएक बार अगर पौधरोपण में सफलता मिल गई तो फिर वे पौधे खुद धुंध की बूंदों को ग्रहण कर सकते हैं.
- Vandalism and lack of maintenance, due to the distance between structures and a population<br>
|}
 
===Resilience to changes in the environment===
794
edits